Vishnu Avatar Ramleela Committee

Vishnu Avatar Ramleela Commity

Vishnu Avatar Ramleela Committee

विष्णु अवतार रामलीला कमेटी वर्ष 2001 में स्व. शिवकुमार गर्ग जी द्वारा स्थापित की गई।

आदरणीय स्व. शिवकुमार गर्ग जी द्वारा लगाया गया एक छोटा सा पौधा आज एक बड़े वटवृक्ष का रूप ले चुका है, वर्तमान में इसको आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी रामलीला के मुख्य संरक्षक एवं मार्गदर्शक लोकप्रिय सांसद उत्तर पूर्वी दिल्ली श्री मनोज तिवारी जी,
प्रमुख संरक्षक श्री राजमणि मिश्रा जी, श्री नरेश अग्रवाल जी, श्री काशी अग्रवाल जी, श्री चेयरमैन हरीश चौधरी जी, प्रधान श्री ठाकुर प्रेमपाल सिंह जी, रामलीला के महामंत्री श्री दिवाकर पाण्डेय जी, कोषाध्यक्ष श्री उपेंद्रनाथ पाण्डेय जी एवं समस्त रामलीला टीम द्वारा बखूबी पूरी की जा रही है।

हमारी रामलीला जिला उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में आयोजित की जाती है। हम पिछले 25 वर्षों से रामलीला का आयोजन कर रहे हैं और हर साल इसे और भी बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं।
हमारी रामलीला, यमुना पार की इकलौती ऐसी रामलीला है जो कोरोना काल के दौरान भी अनवरत जारी रही।

हमारी रामलीला की कुछ खास बातें:

 

पारंपरिक: हम रामलीला को पारंपरिक तरीके से रामचरितमानस के अनुसार प्रस्तुत करते हैं।

 

मनोरंजक: हमारी रामलीला में दर्शकों को बांधे रखने के लिए शानदार अभिनय, संगीत और दृश्यों का संयोजन होता है, जो कि समय समय पर दर्शकों को रोमांच से भरने एवं भावविभोर करने वाला होता है।

 

समाजिक: हम रामलीला को एक सामाजिक कार्यक्रम मानते हैं और सभी समुदाय के सभी सदस्यों को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

 

प्रशिक्षण: हम रामलीला में माध्यम से श्रीराम जी के चरित्र एवं आचरण को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

हमसे जुड़ें: हम आप सभी को अपनी रामलीला में आमंत्रित करते हैं। कृपया आप हमारे साथ  जुड़ें और इस अद्भुत अनुभव का हिस्सा बनें।

 

आप रामलीला समिति के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं।

Scroll to Top